ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सेना के जवानों के लिए राखी व कार्ड्स बनाकर देशभक्ति की मिशाल पेश की है, आपको बता दें सेना का जवान देश की रक्षा के लिए 24, घंटे बॉर्डर पर तैनात रहता है ऐसे में भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर सेना के जवान अपने घरों से दूर ही रहते हैँ ऐसे में गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के मुख्यालय लैंसडौन में मौजूद जवानों के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वहाँ की शिक्षिका कल्पना जदली के नेतृत्व में राखी व कार्ड्स बनाने की अनूठी पहल शुरू की,
आर्मी पब्लिक स्कूल के चेयरमैंन व बिर्गेडियर विनोद सिंह नेगी व भुल्ली शशक्तिकरण केंद्र की अध्यक्ष रेखा नेगी ने छात्रों के प्रयास की सराहना की,इस अवसर लेफ्ट कर्नल शशांक शेखर, ट्रेनिंग ऑफिसर सूबेदार मेजर नंदकिशोर, सूबेदार मेजर सुखबीर, सूबेदार शिब सिंह, व विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सुन्द्रियाल मौजूद रहे.