ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
प्रोग्राम एवं अनुश्रवण विभाग, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड के द्वारा पॉच दिवसीय कार्यशाला -Orientation of KRP and Guidelines Development on Project Formation in Economics Subject at Secondary Stage ‘ देहरादून के YWCA (Young Women Christian Association), न्यू कैन्ट रोड संस्थान में प्रारम्भ हुई। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं राज्य के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों से विशेषज्ञों के निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों से प्रतिभाग कर रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों वं राजकीय इण्टर कालेजों के संकाय सदस्य अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट के लिए मार्गदर्शिका का निर्माण करेगंे तथा प्रोजेक्ट बनाने के बारिकी कौशलों को सीखगंे जिससें विद्यालयों में विद्यार्थियों के द्वारा उच्च गुणवत्ता स्तर के प्रोजेक्ट का निर्माण करने के साथ ही साथ 21वी शदी के कौशलों को भी अपने विकसित कर सकेगें। इस अवसर पर बंदना गर्ब्याल, निदेशक एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड के द्वारा प्रतिभागियों से बच्चों में प्रोजेक्ट निर्माण के बारिकी कौशलों को विकसित करने तथा नवीनतम जानकारियां उनके साथ शेयर करने व उनकी रूचि के अनुसार प्रोजेक्ट कार्य देने पर जोर दिया। इसके साथ ही कार्यशाला में आये प्रतिभागियों से कार्यशाला में प्रोजेक्ट पर सीखे ज्ञान एवं कौशलों को जनपद स्तर पर शेयर करने हेतु विशेष जोर दिया। बैठक में परिषद के अपर निदेशक अजय कुमार नौड़ियाल ने प्रतिभागियों से पूरी गम्भीरता के साथ कार्यशाला के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर बल देते हुए प्रोजेक्ट पर बेहतर मार्गदर्शिका विकसित करने पर जोर दिया।इस अवसर पर प्रोग्राम एवं अनुश्रवण विभाग की विभागाघ्यक्षा किरन बहुखण्डी द्वारा प्रतिभागियों से प्रोजेक्ट पर बेहतर मार्गदर्शिका विकसित किये जाने हेतु वतर्मान में विभिन्न बोर्डो मे संचालित मार्गदर्शिकों का आवश्यक रूप से विस्तृत अघ्ययन करने एवं प्रदेश एवं उसके नौनीहालों के लिए उत्कृष्टतम मार्गदर्शिका बनाने हेतु जोर दिया,तथा इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के तौर पर प्रतिभाग कर रहे डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर एम.बी.पी.जी.कालेज हल्द्वानी नैनीताल ने प्रतिभागियों के समक्ष प्रोजेक्ट मे आकड़ांे के संकलन में प्रयुक्त होने वाले टूल निर्माण पर प्रतिभागियांे का मार्गदर्शन करने के साथ -2 विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से प्रोजेक्ट के प्रकारोेें एवं उसके उपयोगिताओं पर प्रकाश डाला
इस कार्यक्रम के समन्वक डॉ0 अजय कुमार चौरसिया द्वारा बताया गया इस कार्यशाला में मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पर फोकस किया गया है-प्रथम, प्रोजेक्ट में आकड़े संकलन हेतु उपकरण निर्माण की प्रक्रिया, उसके क्या चरण आदि पर विचार करने के साथ ही साथ प्रोजेक्ट अन्य स्वरूपों पर प्रतिभागियों का मागदर्शन किया जायेगा एवं दूसरे, प्रोजेक्ट निर्माण हेतु राज्य स्तर पर अर्थशास्त्र विषय में मार्गदर्शिका हेतु प्रथम ड्राफ्ट का निर्माण किया जायेगा। निर्मित मागदर्शिका विद्यालय स्तर पर अर्थशास्त्र विषय में अध्यापन कर रहे शिक्षकों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं प्रोजेक्ट का मूल्यांकनकर्ताओं हेतु अत्यन्त उपयोगी होगा जिससे प्रोजेक्ट निर्माण में स्पष्ट विजन एवं समझ के साथ सभी हितधारक सुगमतापूर्वक आगें बढे़गें।
इस अवसर पर विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ रंजन भट्ट, श्रीमती शुभ्रा सिंहल , डायट एवं राजकीय इण्टर कालेजों में कार्यरत प्रतिभागी सदस्यों के रूप में उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *