ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी:
उत्तराखंड के मेलों को अपनी लेखनी के माध्यम से राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रदीप कुमार वेदवाल को सुधि फाउंडेशन ने सम्मानित किया,हल्द्वानी के एफटीआई सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविद् डाॅक्टर सुषमा जोशी और लेखिका प्रियंका जोशी ने प्रदीप कुमार वेदवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् डाॅक्टर सुषमा जोशी की पुस्तक ‘मेलों का राज्य कुमायूं’ का लोकार्पण बहादुर सिंह बिष्ट, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, पंडित अवधेश गोस्वामी,पंडित हेमंत गुरू महाराज ने संयुक्त रूप से किया।
हल्द्वानी के एफटीआई सभागार में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सुधि फाउंडेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन किया। कार्यक्रम के पहले दिन पिथौरागढ़ से आए हेमंत गुरू महाराज द्वारा कत्थक नृत्य तथा बरेली से पधारे पंडित अवधेश गोस्वामी द्वारा शास्त्रीय संगीत में भजन व होली की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद सी पी एस ,के वी एम ,रिद्धिम डांस एकेडमी, स्वर लहरें के द्वारा देश भक्ति, पहाड़ी गीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयीं । सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन पूजा जोशी, अजय सरोहा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया,जिसमें कवियों ने अपनी अपनी सशक्त रचनाओं से वातावरण में देश प्रेम और अनेकता में एकता भारत की विशेषता के रंग बिखेरे। कवियों में बरेली से पधारे मोहित राजेश, सत्यपाल सजग,मंजू पांडे उदिता, बीना भट्ट बडशीला, प्रियंका जोशी, अशोक वार्ष्णेय,डाॅक्टर प्रदीप उपाध्याय ने अपनी रचनायें प्रस्तुत कर सबको सामाजिक संदेश दिया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहादुर सिंह बिष्ट ने भारतरत्न गोविन्द बल्लभ पंत के देश की आजादी में और आजाद भारत के नवनिर्माण में योगदान को याद किया। आयोजन को यादगार बनाने सुधी संस्था के अध्यक्ष डाक्टर हंसादत भट्ट, परियोजना निदेशक प्रियंका जोशी, एस के जोशी, भावना भट्ट, रूपेन्द्र नागर, सुबोध सिंह, रचना फुलारा, नलिनी जोशी, अंचल अहेरी, कृष्ण रंजन जोशी, ज्योत्सना शर्मा, अमित शर्मा, मनोरमा कांडपाल, तारादत्त भट्ट, मानस जोशी ने अहम भूमिका का निर्वाह किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन नवीन चन्द्र् वर्मा, शशांक रावत,अध्यक्ष युवा मोर्चा,उत्तराखंड भाजपा सारस्वत अतिथि हेमंत भईयू ने भारतरत्न गोविन्द वल्लभ पंत के योगदान को याद किया। लेखक और आईपीएस अधिकारी मितेश्वर आनंद, इन्द्र सिंह नेगी, चेयरमैन मिशन ओपीडी पेनइंडिया ने सुधि फाउंडेशन के आयोजन की सराहना की। इस मौके पर डाॅक्टर सचिन रस्तोगी, सुबोध सिंह, डाक्टर आंचल अहेरी, अमित शर्मा, कृष्ण चन्द्र जोशी ज्योत्सना शर्मा, गोपाल सिंह बिष्ट, भावना भट्ट, रेखा खोलिया, हेम खोलिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन रूपेन्द्र नागर, डा० प्रदीप उपाध्याय, अजय सिरोही व मोहित ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *