रिंगवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर कैम्प हुआ शुरू!
ब्यूरो रिपोर्ट:पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिंगवाड़ी में समर कैंप शुरु हो गया , पहले दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद भी लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया भलु लगद/फीलगुड ट्रस्ट और विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश पोखरियाल और उनके स्टाफ की मदद से समर कैंप के पहले दिन की एक्टिविटी बच्चों के लिए बड़ी रोचक रही,सर्वप्रथम विभिन्न स्कूलों के बच्चों, एक्टिविटी ट्रेनर और स्टाफ के परिचय सत्र के बाद समर कैंप की एक्टिविटी शुरू हुई।कैम्प के पहले दिन बच्चों को एक्टिविटी कराने के लिए विद्यालय के स्टाफ के अलावा अशोक सुंदरियाल आचार्य शिशु मंदिर गवाणी, सुनील कुंडलियां जो ताइक्वांडो के ब्लेकबेल्ट धारी है , और सुधीर सुंदरियाल जी मुख्य थे,पहली एक्टिविटी बच्चों के लिए सेल्फ डिफेंस पर थी। इस एक्टिविटी में सुनील कुण्डलिया ने ताइक्वांडो की विस्तृत जानकारी और अभ्यास के लिए क़ई टिप्स के साथ मेडिटेशन, डाइट, स्टेमिना आदि पर बच्चों को जागरूक किया,प्रधानाचार्य राकेश पोखरियाल, आचार्य अशोक सुंदरियाल , संस्कृत अध्यापक बिडालिया जी ने बच्चों को काफी मोटिवेट किया।बच्चों के बौद्धिक विकास विशेषकर रीडिंग हैबिट, रीडिंग स्पीड, डायरी लिखना, मिरर एक्टिविटी आदि पर भलु लगद/फीलगुड के संस्थापक सुधीर सुंदरियाल जी द्वारा विशेष टिप्स दिए गए।