ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
कोटद्वार के सिम्मलचौड़ स्थित टी सी जी पब्लिक स्कूल का 12 वीँ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, आपको बताते चलें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने इंटरमीडिएट के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें कोटद्वार के टी सी जी पब्लिक स्कूल से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीँ की परीक्षा में 100 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए जहाँ स्कूल के सभी छात्रों ने परीक्षा पास की वहीँ कई विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में कामयाब रहे, आपको बता दें पिछले 5 वर्षों में स्कूल जहाँ 100% रिजल्ट देने में कामयाब रहा वहीँ कुछ विद्यार्थी शहर ही नहीं बल्कि पौड़ी जिले में टॉपर भी रहे,जहाँ स्कूल के छात्र इस वर्ष खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं अब एकेडमिक में भी शानदार प्रदर्शन कर छात्रों ने एक बार फिर से स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल की प्रधानाचार्या नीना ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी हैं
