ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी का उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) विकासखंड रायपुर का अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात आज अपने विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि उन्हें विकासखण्ड के शिक्षकों ने अध्यक्ष के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह अपनी इस नवीन जिम्मेदारी का संघ के संविधान के अंतर्गत पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। गत शनिवार को संपन्न उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) विकासखंड रायपुर के निर्वाचन में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी नीलिमा नेगी को 54 मतों से शिकस्त दी। अरविन्द सिंह सोलंकी को 202 तथा नीलिमा नेगी को 148 मत प्राप्त हुये। संघ के 375 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से 11 मत निरस्त घोषित किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय की शिक्षिकाएं उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *