विश्व रक्तदाता दिवस पर शिक्षिका विभा को किया सम्मानित!
ब्यूरो रिपोर्ट:
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ‘पर्ल चौरिटेबल सोसाइटी’ ब्लड फ्रेंड्स द्वारा समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 100 रक्तदाताओं, 40 गैर सरकारी संगठनों, 125 कार्यकर्ताओं/स्वयंसेवकों को सम्मानित करने के लिए मानवता पुरस्कार समारोह का आयोजन होटल वॉयसरॉय इन सहारनपुर रोड देहरादून में सम्पन्न हुआ। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षिका विभा नौडियाल को सम्मान दिया गया ,आपको बता दें
ब्लड फ्रेंड्स की स्थापना अक्टूबर 2016 में ‘पर्ल चौरिटेबल सोसाइटी’ के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य आपातकाल के समय तुरंत जीवित रक्तदाता प्रदान करना है। और यह पूरे भारत में रक्त उपलब्ध कराने में अग्रणी संगठन है,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव धर्म सर्वोपरि है क्योंकि धर्म कोई भी हो रक्त भेदभाव नहीं करता,साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह भी किया कि अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करें एक बार का रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है, साथ ही थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को जीवन दान दे सकता है।
Didi Ji Ko dheron subhkamnayen