शिक्षक दिवस 2022 विशेष:
शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का उत्तराखंड की शिक्षा में योगदान:
एक परिचय-
परास्नातक की परीक्षा अर्थशास्त्र में एच एन बी गढ़वाल विश्वविद्यालय से पास की,उसके बाद बी एड एच एन बी गढ़वाल विश्व विद्यालय से पास करने के बाद मैनेजमेंट ऑफ ट्रेनिंग राज्य प्रशाशनिक अकादमी नैनीताल से किया ।
वर्तमान में निदेशक अकादमिक शोध एवम प्रशिक्षण,
चीफ कमिश्नर भारत स्काउट्स एंड गाइड ।
शिक्षा विभाग में शुरुआत-वर्ष 1992 से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चमोली से शासकीय सेवा की शुरुआत की, वर्ष 2008 में अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा अपर राज्य परियोजना निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के पद पर सफलतापूर्वक योगदान ,साथ ही वर्ष 2014 व 2016 से वर्ष 2021 तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं वर्ष 2021 से वर्तमान में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड में कार्यरत ।
एक नजर उनके कार्यक्षेत्र पर-उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा का प्रशासन प्रबंधन एवं निर्देशन ,शैक्षिक एवं वित्तीय प्रबंधन ,
अधीनस्त अधिकारियों हेतु लीडरशिप कार्यक्रम ,प्रशिक्षण एवं सेमिनार का आयोजन ।
अध्यापको एवं कार्मिको की क्षमता विकास ,शैक्षिक नियोजन एवम अनुश्रवण ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन संबंधी कार्य
विशेष कार्य-
प्रत्येक वर्ष विद्यालय प्रवंधन समिति एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अभिभावकों को उनके पाल्यो को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम चलाया गया।
उत्तराखंड में 285 पुराने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में पुनर्स्थापित किया।
कक्षा 1 से 12वीं तक पाठ्यक्रमो का दक्षताओ के क्रम में मासिक विभाजन लागू किया गया ।
अध्यापकों के वस्तुनिष्ठ वार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रपत्रों का निर्धारण ।
शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु अभ्यर्थियों के पारदर्शी चयन हेतु 100 अंको का मानक तैयार करवाकर लागू करवाया ।
बच्चों को व्यवसायिक एवम रोजगारपरक प्रतियोगिताओ एवं प्रशिक्षण के संबंध में अद्यतन जानकारी हेतु जिज्ञासा लिंक प्रारंभ किया।
स्थानीय भाषाओं गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी रंग में कक्षा 1 से 10 तक पाठ्यक्रम एवं पाठ्य पुस्तक का सतत विकास।
उत्तराखंड में प्रारंभिक स्तर पर अध्यापकों के व्यक्तिगत प्रशिक्षण आवश्यकता का चिह्नकन।
ई गवर्नेन्स की दिशा में बढ़ते हुए विभागीय ई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण सुनिश्चित किये
राज्य के समस्त शिक्षा अधिकारियों हेतु नेतृत्व विद्यालय विकास एवं वित्तीय प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन ।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु मासिक परीक्षा के दक्षता आधारित प्रश्न पत्र निर्माण परिणामो का विश्लेषण ।
बच्चों की प्रतिभा विकसित करने के अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का क्रियान्वयन ।
बच्चों को नवीन कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप दक्ष बनाने के लिए मिशन कोशिस कार्यक्रम का क्रियान्वयन।
स्टेट लीडरशिप एकेडमी के कार्यों का संचालन।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारभूत भाषायी एवं गणितीय दक्षताओ हेतु विशेष कार्यक्रम का संचालन
वाल वाटिका हेतु पाठ्यक्रम एवं शिक्षक हस्तपुस्तिका निर्माण।
निपुण भारत अभियान का संचालन।
भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रस्तरीय नवीन पाठ्यक्रम निर्माण समिति की अध्यक्ष के रूप में विशेष भूमिका
प्राप्त उपलब्धियां एवं सम्मान-
सारस्वत सम्मान
कला रत्न सम्मान
लायंस क्लब इंटरनेशनल सम्मान
321 सी -1 पश्चिमी क्षेत्र द्वारा विशिष्ट महिला स्वर्ण पदक सम्मान
केदारनाथ सांस्कृतिक संस्थान न्यास ,मसूरी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कला रत्न सम्मान!
प्रशिक्षण-
कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन ,लीडरशिप कार्यक्रम
नागरिक सुरक्षा
शैक्षिक नेतृत्व प्रबंधन
कंप्यूटर एवं अन्य विभागीय प्रशिक्षण