ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित 8वीं कुमाऊँ रेजीमेंट द्वारा कमान अधिकारी कर्नल कृष्णा थापा के निर्देशन में व मेजर अशोक कुमार की अगुवाई में किये गए बेहतरीन कार्यों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया है, आपको बता दें आठवीं कुमाऊँ रेजीमेंट द्वारा विगत तीन वर्षों में पिथौरागढ़ में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं जिसका पूरा श्रेय कमान अधिकारी व उनकी रेजीमेंट के हर सदस्य को जाता है, इस वर्ष विगत 12 अक्टूबर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ आये जहाँ उन्होंने धारचूला स्थित जोलिगकांग ,आदि कैलाश,पार्वती सरोवर मंदिर का भ्रमण किया जिसमें 8वीं कुमाऊं रेजीमेंट ने कर्नल थापा के निर्देशन में स्थानीय प्रशाशन से समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री की यात्रा को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ,जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रेजीमेंट के हर एक जवान के कार्यों की प्रसंशा की और उन्हें सम्मानित किया।