कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विद्यालयी शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट से मिला ,जहाँ उन्होंने अपने क्षेत्र में विद्यालयो की जीर्णोद्धार संबधी समस्याओं के निस्तारण की बात की,प्रकाश कुमार डबराल जिला महामंत्री भाजपा एसी. मोर्चा. पुरोला ने भी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला के जीर्ण शीर्ण भवन के मरम्मतीकरण हेतु पत्र निदेशक को प्रेषित किया,शिष्टमंडल में जयवीर सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज गुंदियाट गांव पुरोला ,मदन सिंह नेगी नागराज मंदिर समिति अध्यक्ष पुरोला व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।