देहरादून जनपद के राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी देहरादून की एक बैठक राजकीय इण्टर कॉलेज नालापानी में आहूत की गई ,जिसमें जनपद के समस्त 6 ब्लॉकों की कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया । सभी नव निर्वाचित सदस्यो व पदाधिकारियों को बैच लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई और आए हुए मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, बैठक में ब्लाक के सभी प्रतिनिधियों तथा निमंत्रित सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए गए ,राजकीय शिक्षक संघ कार्यकारिणी के प्रथम विधिवत बैठक एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एसएस बिष्ट के द्वारा किया गया,शिक्षा के सुधार के लिए विद्यालयों को संसाधन शिक्षक संपन्न बनाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही विभिन्न ब्लॉकों के द्वारा निम्नलिखित सुझाव प्रस्तुत किए गए ।
1.डोईवाला ब्लॉक के द्वारा स्थायीकरण उपार्जित अवकाश तथा चयनित वेतनमान विसंगति को दूर करने की बात रखी गई ।
2. कालसी ब्लॉक के द्वारा कनिष्ठ वरिष्ठ वेतन विसंगति हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए।
3. चकराता ब्लॉक के द्वारा प्रकरणो को समय पर निस्तारण की बात कही गई।
4.विकासनगर ब्लॉक के द्वारा छात्र हित संबंधी गतिविधियों पर बल देने हेतु सुझाव रखा गया ।
5. सहसपुर द्वारा संगठन की मजबूती एवं एकता बनाए रखने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए ।
6. रायपुर ब्लॉक द्वारा शिक्षकों के विभिन्न अवकाश के प्रकरणों के निस्तारण की बात कही गई ।
बैठक की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी एवं संचालन जिला मंत्री श्री अर्जुन सिंह पंवार द्वारा किया गया बैठक में प्रीतम सिंह राणा ,अनिल राणा, हेमंत कठैत, सुधीर कांति,चंडी प्रसाद नौटियाल, विनोद मैखुरी, कमल किशोर मिश्रा, राकेश रौथाण, संजय नैथानी,ममराज सिंह चौहान ,राम सिंह चौहान ,सुभाष झल्डियाल,नागेंद्र पुरोहित ,सत्ये सिंह राणा ,शिव प्रसाद उनियाल ,विजय प्रकाश बडोनी, दीपक रावत, जय सिंह चौहान ,भास्कर रावत, शिशुपाल सिंह कंडारी ,किशनदत्त सेमल्टी ,वीरेंद्र नेगी, प्रमोद बडोनी ,बृजेश जोशी, कमल किशोर बडोनी, गुरुदेव रावत, कमल प्रकाश चौहान, रश्मि टम्टा, पिंकी पंवार ,मेधा पंवार ,दीपेश राठी, ताजवर पडियार ,मंगल सिंह रावत, पूर्ण सिंह नेगी ,खिलाफ सिंह गडिया, गुरु चरण सिंह, गुरु वचन सिंह ,राघवेंद्र नारायण, सावित्री थपलियाल, सविता बडोनी ,गायत्री सहगल ,सुमन हटवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी देहरादून ज्योति प्रकाश तिवारी रहे ,जनपद कार्यकारिणी के मनमोहन सिंह रावत, राजेश गैरोला ,देवेंद्र संगोई ,हेमा कांडपाल, डॉ प्रमिला रानी उपस्थित रहे।