ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
देहरादून की कैंट विधायक सविता कपूर ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 28 मार्च को होने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर के आयोजन हेतु पार्षदों एवम पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।
इस अवसर पर कैंट विधायक ने बताया कि पिछले एक साल में हमारी विधानसभा में पेयजल समस्या के समाधान हेतु 4 ट्यूबवेल स्वीकृत हो चुके है ,विधानसभा में 90 प्रतिशत से ज्यादा सड़के बन चुकी है , मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से 2 करोड़ के कार्य गतिमान और प्रेमनगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का कार्य भी चल रहा है ,आने वाले समय मे ये राज्य एक विकास की मिसाल बनेगा हर हाथ को काम मिलेगा । बहुउद्देश्यीय शिविर में एक पटल पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगो को मिलेगा,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे अंजू विष्ट पार्षद अमिता सिंह ,मीरा कठैत, कमल राज, सोनू बाबूराम ,संजय सिंघल सुंदरेश्वर ठाकुर, मनोज शर्मा मीनाक्षी मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।