कोटद्वार के शहीद लाँसनायक धनवीर सिंह राणा पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कण्वघाटी का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया, इस शिविर में विद्यालय की कक्षा 11 की पचास से अधिक छात्राएं शामिल हुई, कैंप एम के वी एन स्कूल कण्वनगरी में आयोजित किया गया था, समापन के अवसर पर एन एस एस प्रभारी भावना पांडेय व ऋतु थपलियाल के निर्देशन में छात्राओ ने जो भी सीखा, उसका प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एन एस एस जिला समन्वयक पारितोष रावत शामिल हुए, साथ ही विशिष्ट अतिथियों में एम के वी एन स्कूल के संरक्षक प्रकाश कोठारी, बालिका इंटर कॉलेज कण्व घाटी की प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना, रमाकांत कुकरेती, आरती कंडवाल, आदि शामिल हुए, कार्यक्रम संचालन कीर्ति धस्माना ने किया जो कक्षा 11 की छात्रा है छात्राओंकी शानदार प्रस्तुति पर सभी अतिथियों ने बधाई दी, समापन पर समस्त अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने किया.