ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार में कॉलेज छात्रों के द्वारा बनाये गए संगठन ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग,भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें हेरिटेज एकेडमी, स्कॉलर्स एकेडमी, मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, नवयुग पब्लिक स्कूल, वीणा विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल व शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य
डॉक्टर डीo एमo शर्मा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण विद गौरैया एवं गिद्ध संरक्षण एवं शिक्षक दिनेश कुकरेती एवं कार्यक्रम संरक्षक के रूप में चंदन नकोटी जी प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह कंडा सरस्वती विद्या मंदिर, निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष पीजी कॉलेज कोटद्वार डॉo शोभा रावत व मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापक अरुण परिंदयाल व कुलदीप मेंदोला शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज शामिल हुए ,कार्यक्रम में जूनियर स्तर में तृतीय स्थान अंजनी धस्माना नवयुग पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान आस्था खंतवाल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तथा प्रथम स्थान रिया कोटनाला हेरिटेज एकेडमी एवं सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान मन्दीप रावत, द्वितीय स्थान साक्षी, तथा प्रथम स्थान मुस्कान जदली ने हासिल किया। इस सफल कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष एवं निजी सचिव ईशा बिष्ट, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, मीडिया प्रभारी रितिक रावत, शुभम सुयाल स्वयंसेवक शालिनी नेगी, प्राची, आशुतोष, आशीष रावत, अंकित थपलियाल, दीपनारायण, साक्षी सिंघी, शालिनी कुलाश्री, देवाशीष, रुपेश पंत, अविनाश, ममता डबराल, पंकज असवाल, रचना असवाल, योगेश तिवारी, नैंसी रावत, ईशा चौधरी, अंकित डबराल, दीपक मैंदोला आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *