कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के यमुना तट पर बसे बड़कोट क्षेत्र एवं नगर वासियों की खुशहाली के लिए बड़कोट व्यापार मंडल सहित नगर व क्षेत्र वासियों के सामूहिक सहभागिता से 26 अगस्त से 01 सितम्बर तक वायु पुराण कथा का आयोजन होना है,जिसके सम्बंध में आज व्यापार मण्डल बड़कोट की आम बैठक बुलायी गई जिसमें 26 अगस्त 2024 से होने वाले वायु पुराण कथा की तैयारियों पर चर्चा की गई।जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “नांदीण फार्म वेडिंग प्वाइंट” में वायु पुराण कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जाएगा,बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया की क्षेत्र वासियों और नगर वासियों की सुख शान्ति के लिए इस बार वायु पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पूज्य संत लवदास महाराज होंगे,साथ ही क्षेत्र की सभी सुप्रसिद्ध देव डोलियों को कथा पुराण में आमंत्रित किया

जाएगा,व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा यह भी जानकारी दी गयी है कि 26 अगस्त 2024 को नगर में देव डोलियों के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।
बैठक में सभी वरिष्ठ व्यापारी, व्यापार मण्डल कार्यकारणी के अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, सोहन गैरोला,सुनील मनवाल सुरेन्द्र रावत, प्रकाश राणा, दिनेश चौहान मनोज अग्रवाल प्रदीप असवाल अजय चौहान नीरज रावत शांती प्रसाद बेलवाल, जैय सिंह राणा तनवीर राणा सुशील पीटर एवं समस्त व्यापार मण्डल बड़कोट के व्यापारी बन्धु उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *