ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा का सबसे स्वच्छ छात्र-छात्रा के अंतर्गत कक्षा 1 से अंशिका, कक्षा 2 से रिद्धि-सिद्धि, कक्षा 3 से यामीन, कक्षा 4 से आरुषि, कक्षा 5 से काजल को सबसे स्वच्छ छात्र-छात्रा के रूप में पुरुस्कृत किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 की कृतिका ने प्रथम, कक्षा 5 से ही शिवा सैनी ने द्वितीय तथा कक्षा 4 से कनिष्का प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि विभागीय निर्देशों के क्रम में 1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 तक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत स्वच्छता दिवस शपथ, स्वच्छता जागरूकता दिवस, कम्युनिटी आउटरीच डे, हरित विद्यालय दिवस, स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस, हैंड वॉश डे, पर्सनल हाइजीन डे, स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस, स्वच्छता एक्शन प्लान दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम दिन स्वच्छता शपथ दिवस के अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी, स्वच्छता जागरूकता दिवस के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी, कम्युनिटी आउटरीच डे के अंतर्गत बच्चों तथा अभिभावकों को स्वच्छता और कोविड सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया, हरित विद्यालय दिवस पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक किया गया। इसी क्रम में स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस पर छात्र-छात्राओं से पेंटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगितायें आयोजित की गयी तथा विद्यालय एवं आसपास की साफ-सफाई की गयी, हैंड वॉश डे पर हाथ धोने का उचित तरीका तथा पर्सनल हाइजीन डे पर व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे नाखून काटने, रोजाना नहाने, साफ़ कपड़े पहनने तथा खुली जगहों पर न थूकने के बारे में जानकारी दी गयी। स्वच्छता प्लान दिवस पर विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के लिए छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार की गयी और आज अंतिम दिन पुरस्कार वितरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को इसी वर्ष स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से भी नवाजा गया है,इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकाएं उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, बिमला देवी नीलिमा थापा तथा सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।