ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री, सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच विधानसभा कोटद्वार और प्रदेश के विकास से संबंधित कई समसामयिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋतु खण्डूडी को प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार और राज्य के अन्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की।
दोनों नेताओं ने एकजुट होकर राज्य के समग्र विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और पर्यटन मंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग और समन्वय पर भी जोर दिया, ताकि राज्य में बुनियादी ढांचे का और सुधार हो सके और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।