कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
आज बड़कोट व्यापार मण्डल के द्वारा नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल से मुलाकात की व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया कि नगर श्रेत्र की सार्वजनिक समस्याओं और व्यापारियों की समस्याओं को ले कर वार्ता की गई जिसमें सभी समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया,व्यापारियों एवम् नगर की मुख्य समस्याओं को इस प्रकार से रखा गया नगर श्रेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तुरन्त ठीक किया जाय जहां नहीं है उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए जिस से चोरी की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके,नगर पालिका की मुख्य बाजार की पार्किंग स्थल को आम जन के लिए किया जाय जिससे राह गिरो को सुविधा मिल सके और जाम की स्थिति को कम किया जाए नगर पालिका परिषद बड़कोट की दुकानों को स्थाई स्थान पर शिफ्ट किया जाय जिससे व्यापारियों की रोजी रोटी का संकट भविष्य में उत्पन्न ना हों
नगर श्रेत्र में लेबर की मन मानी को रोकने के लिए सभी वार्ड में निर्धारित तय मूल्य किया जाय जिस से आम जन को सुविधा मिल सके,यमुनोत्री धाम का मुख्य नगर बाजार होने के कारण बाजार की साज सज्जा के लिए संपूर्ण व्यापारी प्रतिष्ठान में भगवा रंग के एक साइज एक कलर के बोर्ड लगाए जाए,नगर श्रेत्र की मैन रोड की नालियों की सफाई तथा उनको कबर करने व्यवस्था की जाए
मुख्य बाजार के सुलभ शौचालय को नगर पालिका के अंतर्गत संचालित किया जाय जिस से साफ सफाई कराई जा सके,व्यापार मण्डल भवन को सुरक्षित करने के लिए ख़ड़ की तरफ ब्लॉक का निर्माण कराया जाय जिस से भविष्य में भवन को कोई नुकसान ना हो
नगर के मुख्य चौहराह में हॉस्पिटल गली का निर्माण कराया जाय
नगर में लगे पानी की टंकियों में सुव्यवस्थित जल आम जन के लिए व्यवस्थित किया जाय
नगर में सभी वार्डो के मुख्य चौराहों में तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कूड़ा एकत्रित की व्यवस्था के लिए डस्टबिन की व्यवस्था कराई जाय जिससे नगर साफ सुथरा बना रहे नगर पालिका में नगर श्रेत्र की सुविधा के लिए सेप्टिक टैंक की व्यवस्था कराई जाय
नगर पालिका के रामलीला मैदान के किनारे नाले के ऊपर दुकानों का निर्माण किया जाय जिसे व्यापारियों के गोदामों के लिए दिया जाय जिससे नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी,नगर पालिका क्षेत्र में अव्यवस्थित पाइप लाइनों को विभाग के द्वारा अंडर ग्राउंड कराया जाय
नगर पालिका क्षेत्र में उत्पन्न पानी की समस्या को देखते हुए उपजिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में सभी विभागों बैठक तुरन्त आयोजित कराई जाय सभी बिंदुओं को नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा गहनता से सुना और समझा इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत महामंत्री सोहन प्रसाद गैरोला सुनील मनवाल दिनेश चौहान प्रकाश राणा मनोज अग्रवाल अजय चौहान राजेश नेगी महादेव उनियाल अवतार रावत प्रदीप असवाल शरत चौहान मनजीत उनियाल आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *