ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ. पी. द. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बायोटेक विभाग में बी.एस.सी बायोटेक ऑनर्स में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। कोटद्वार महाविद्यालय में प्रोफेशनल कोर्स बी.एस.सी बायोटेक ऑनर्स व एम.एस.सी बायोटेक चलाए जाते हैं। गढ़वाल क्षेत्र में कोटद्वार महाविद्यालय ही एकमात्र सरकारी संस्थान है जहां पर बायोटेक प्रोफेशनल कोर्स है। इस संस्थान में बी.एस.सी बायोटेक विगत 16 वर्षों से संचालित किया जा रहा है यहां के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आज देश के कई शिक्षण संस्थानों, फार्मा कंपनी, प्राइवेट लैब व रिसर्च सेंटर में कार्यरत हैं। बायोटेक के बढ़ते स्कोप को देखते हुए विश्वविद्यालय ने कोटद्वार महाविद्यालय में 2020 में एम.एस.सी बायोटेक को मान्यता प्रदान की थी। जिससे बी.एस.सी बायोटेक करने वाले छात्र-छात्राओं को एम.एस.सी बायोटेक करने के लिए अब कोटद्वार से बाहर पलायन नहीं करना पड़ता। बी.एस.सी ऑनर्स में प्रवेश के लिए 12th पास छात्र छात्राएं उत्तराखंड स्टेट हायर एजुकेशन के ऐडमिशन पोर्टल ukadmission.samarth.ac.in (समर्थ पोर्टल) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और मेरिट बेस पर बायोटेक विभाग में प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश के लिए यह पोर्टल 31 मई 2024 तक खुला रहेगा।