ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल निवासी शिक्षिका संगीता फरासी के होनहार पुत्र गौरव गौरव फरासी ने गेट परीक्षा पास कर क्षेत्र का व परिवार का नाम रोशन किया है, उनका चयन आई आई टी धनबाग के लिए हुआ है,ने आपको बता दें गौरव ने 12वीं तक की पढाई श्रीनगर से की है। उसके बाद गौरव ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी (पौड़ी) से कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक किया है। गौरव के पिता अंशुमान फरासी बीआरओ मे अधिकारी हैं।गौरव की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई दी ,गौरव की माता जी संगीता फरासी उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा में बतौर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं और पिछले कई वर्षों से झुगी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं, और अपने निजी संसाधनों से उन बच्चों का पढ़ाई लिखाई का खर्च भी वहन कर रही हैं