ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
राज्य के ब्यूरोक्रेट्स, अधिकारियों के साथ उत्तराखंड राज्य में प्रारंभिक शिक्षा की बेहतरी को प्रयासरत स्वैच्छिक स्वयंसेवी शिक्षकों के समूह शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम के कई शिक्षक/शिक्षिकाए सम्मानित हुए है। राज्य के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शिक्षकों द्वारा गठित एवं राज्य से संचालित राज्य के एक मात्र शैक्षिक समूह शैक्षिक नवाचारी संवाद के छात्र हित एवं सरकारी शिक्षा की बेहतरी को किए जा रहे कार्यों, को देख कार्यक्रम संयोजक डिस्कवर उत्तराखंड प्रमुख अंबेश पंत द्वारा सराहा गया।

उल्लेखनीय है कि टीम द्वारा नियमित दैनिक योगासन, दैनिक ब्लैक बोर्ड, सामान्य ज्ञान, आनंदम की गतिविधियों की पोस्ट, काव्यधारा , विचार प्रवाह पर रचनाएं, मासिक टेस्ट पेपर्स आदि उपयोगी शैक्षिक सामग्री का निर्माण कर सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों द्वारा प्रचारित प्रसारित किया जाता है। इसका लाभ राज्य भर के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालयों में दिया जाता है। शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम के मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता ने बताया कि टीम से जुड़े सक्रिय सहयोगी टिहरी जनपद की मंजू बहुगुणा, सरोजनी रावत, अमित। अलमोड़ा जनपद की मीनू जोशी, देहरादून जनपद के अरविंद सोलंकी, श्रीमती नीरलता, ऊधम सिंह नगर की गायत्री पांडेय , हल्द्वानी की नमिता सुयाल को राज्य विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी जी द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक वंदना गर्व्याल द्वारा भी शैक्षिक नवाचारी संवाद के कार्यों की प्रशंसा कर इन सभी को सम्मानित किया गया था । सिमैट प्रवक्ता मदन मोहन उनियाल ,शैक्षिक नवाचारी संवाद प्रमुख /टीम मोटीवेटर लक्ष्मण सिंह मेहता, टीम कॉर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी, टीम के रमेश जोशी( सत्यम), नीरज पंत, यशपाल राणा , मोनिका रावत, पूनम पुंडीर, दीपा आर्य, वत्सला चौहान, नीलम बिष्ट, पिंकी कर्नवाल,यशोदा कांडपाल,नरेंद्र गोस्वामी, अशोकओली, देवेंद्र आदि ने सभी सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *