डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज़ द्वारा आयोजित उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित शिक्षा अधिकारी श्री भाष्करानंद पांडे का जन्म 10 अक्टूबर उन्नीस सौ उनहत्तर (10-00-1969) को अल्मोड़ा जिले की
रानीखेत तहसील स्थित बित्थड़ ग्राम में हुआ। उनकी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पाण्डे कोटा और उच्च प्राथमिक विद्यालय देवलीखेत टाना में हुई। कक्षा 9 से 12वीं तक की शिक्षा नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत, स्नातक की शिक्षा डिग्री कॉलेज रानीखेत तथा बी०एड० व परास्नातक की शिक्षा कैंपस कॉलेज अल्मोड़ा में हुई। शिक्षा विभाग में उनकी प्रथम नियुक्ति अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के द्वारा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर1997 में विकासखंड रामगढ़ में हुई तदुपरांत उनके द्वारा विकासखंड बेतालघाट, विकासखंड सल्ट एवं विकासखंड रुद्रपुर में उप शिक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी गई। डायट अल्मोड़ा में भी वह वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में तैनात रहे। तदुपरांत खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग और खंड शिक्षा अधिकारी गदरपुर के पद पर कार्यरत रहे। खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग के रूप में उनके द्वारा लगातार 7 वर्षों तक *मिशन मोटिवेशन एंड कंपटीशन कार्यक्रम चलाया गया, जिसके बहुत ही आशातीत परिणाम प्राप्त हुए। न केवल विकासखंड कोटाबाग के परिषदीय परीक्षा के परिणाम में गुणात्मक वृद्धि हुई बल्कि विभिन्न शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में भी विद्यालयों और छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी को देखते हुए शैक्षिक प्रशासन के रूप में भारत सरकार की सर्वोच्च संस्था -राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली *(नीपा)* द्वारा उनको वर्ष 2018-19 में सर्वोत्कृष्ट नवाचार हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मिशन मोटिवेशन और कंपटीशन को उनके द्वारा विकासखंड गदरपुर और बाजपुर में भी जारी रखा गया और इस कार्यक्रम की वहां पर भी सर्वत्र सराहना हुई । मृदुभाषी और नवाचारी क्रियाकलापों के लिए जाने जाने वाले श्री पाण्डे वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट पिथौरागढ़ के प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।