कोटद्वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय समर कैम्प प्रारम्भ!
ब्यूरो रिपोर्ट:पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पदमपुर सुखरौ में स्कूली छात्रों के लिए दो दिवसीय समर कैम्प की शानदार शुरुआत हो गयी ,जिसमें बच्चों को पेपर आर्ट ,डूडल,विंगों ,थम्ब इम्प्रेशन ,ट्रेजर,हंट ,फ्री आर्ट,पोस्ट ऑफिस की सैर,आदि क्रियाकलाप करवाये एस पी एम पदमपुर सुखरौ किरन गुसाईं ने छात्रों के प्रश्नों का विस्तार से जबाब दिए,और साथ ही पोस्ट ऑफिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया , आयोजित कैम्प में पचास स्कूली छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया,समर कैम्प के सफल आयोजन में अजीम प्रेमजी से श्रुतिका राणा,अंजलि व सौरभ के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों में चंद्रप्रभा नेगी,सुरेश विष्ट,अरुण कुकरेती,मकसद अली,जागृति कुकरेती,व मीरा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
