ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड में निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय(18-19 अगस्त 2023) समीक्षा बैठक एवं महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हो गयी,इस दो दिवसीय समीक्षा बैठक एवं महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर अभिमुखीकरण कार्यशाला में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड बंदना गर्ब्याल के द्वारा डायट्सवार समीक्षा करते हुए न्यून बजट निष्पादन वाले डायट्स को तत्काल सुधार करते हुए माह सितम्बर 2023 तक आवश्यक रूप से शत प्रतिशत बजट के पूर्णतः उपयोग किये जाने, एक्सपोजर विजिट के कार्यक्रमों पर रिर्पोट तैयार कर साझा किये जाने एवं महत्वपूर्ण प्रैक्टिसेज का राज्य में उसकी उपयोगिता के दृष्टिगत लागू किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं शोध गतिविधियों के परिणामों का आवश्यक रूप से शेयर करने व उसके डाक्यूमेंन्टेशन पर फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यशाला में परिषद के अपर निदेशक अजय नौड़ियाल ने समस्त डायट्स को वित्तीय मामलों में स्पष्ट समझ के साथ काम करने तथा ऑडिट प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
इस कार्यशाला में सन्दर्भदाता के रूप में सुनील रतूड़ी,वित नियंत्रक कौशल विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा वित्तीय अधिप्राप्ति नियमावली के संस्थानों में सामग्री खरीद के नियमों पर प्रकाश डालते हुए उसके आवश्यकता के औचित्य पर, खरीदारी के लिए समिति के गठन एवं उसके विभिन्न स्तरों पर कार्यवृत्तों को तैयार करने एवं वाउचर के उचित रखरखाव पर विशेष तौर पर प्रतिभागियों का अभिमुखीकरण किया गया। दूसरे संदर्भदाता श्री मुकेश बहुगुणा एम.आई.एस सेल प्रभारी के द्वारा जेम पोर्टल पर खरीदारी की प्रक्रिया, उसके प्रकार- प्रत्यक्ष, मार्केट सर्वे एवं बिड पर विशद रूप से डायट्स प्रतिभागियों का अभिमुखीकरण किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजय कुमार चौरसिया के द्वारा बताया गया कि संदर्भदाताओं के द्वारा महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों -वित्तीय अधिप्राप्ति नियमावली 2017, ऑडिट् प्रक्रिया के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं जेम पोर्टल पर तकनीकी बिन्दुओं पर सैद्वान्तिक पक्ष के साथ साथ उसके व्यावहारिक पक्ष पर अधिक गहराई के साथ प्रकाश डाला गया और प्रतिभागियों के द्वारा उठाये गये कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपनी स्पष्टता को बनाने हेतु संदर्भदाताओं से अपने अपने संस्थानों से संबंधित प्रश्न पूछे गये।इस अवसर पर एस.सी.ई.आर.टी से आशा रानी पैन्यूली संयुक्त निदेशक डॉ के0एन0बिजल्वाण सहायक निदेशक एवं विभिन् विषय विशेषज्ञ- रंजन भट्ट, शुभ्रा सिंहल डॉ. रमेश प्रसाद बडोनी, राजेश ख़त्री के साथ समस्त डायट्स प्राचार्यो – राकेश जुगरान, पंकज शर्मा, गीतिका जोशी, लक्षमण दानू ,डॉ दिनेश खेतवाल, एल.एस बर्त्वाल, हरीबल्लभ डिमरी, नरेन्द्र सिंह बालिया आदि एवं नियोजन प्रवक्ताओं में रमेशप्रसाद बडोनी आर.एस. दानू जॉन आलम, अरविंद चौैहान,,डॉ मनोज पाण्डेेय, बी.एस कठैत , प्रदीप रंजन चमोली, राजेन्द्र बडोनी राजेश कुमार जोशीआदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *