ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी उत्तराखंड में किसानों की आजीविका वृद्धि के लिए कार्यरत परियोजना ग्रीन एग्रीकल्चर जैफ 6 की दो दिवसीय कार्यशाला का आयुक्त गढ़वाल सभागार में सफलतापूर्वक समापन हो गया ,इस कार्यशाला में जैफ 6 द्वारा विकसित किये जा रहे फार्मर फील्ड स्कूल की प्रगति पर चर्चा की गई,इस कार्यशाला में संजीव कुमार रॉय परियोजना निदेशक डी आर डी ए ,अमरेन्द्र कुमार मुख्य कृषि अधिकारी,दिनेश कुमार मुख्य उद्यान अधिकारी,सुधाकर जी एफ एफ एस एक्सपर्ट विश्व कृषि एवं खाद्य संगठन,विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये प्रतिनिधियों एवं जैफ 6 के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।