Oplus_16908288

ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार


पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती कविता बिष्ट रावत एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती रश्मि उनियाल को नवाचारी शिक्षण के लिए 12 जनवरी को हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में टीचर आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Oplus_16908288

गत 12 जनवरी को हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में शिक्षा कला संस्कृति भाषा के क्षेत्र कार्य करने वाली सामाजिक संस्था डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प राष्ट्रीय उदघोष: शिक्षा का नया सवेरा की अगुवाई में अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। देश से लगभग 145 शिक्षकों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल  अजय कोठियाल एवं विशिष्ट अतिथि पद्म श्री डॉ प्रेम चंद शर्मा, पद्म श्री कल्याण सिंह रावत, पद्म श्री सेठ पाल सिंह व डॉ नन्द किशोर हटवाल थे।

Oplus_16908288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *