उत्तरकाशी जिले के सरनोल सतूडी बुग्याल के लिए दो दल हुए आज रवाना क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की लहर।
कैलाश ब्यूरो रिपोर्ट:
बात आपको बताते चले की सरुताल बुग्याल ट्रैक ऑफ़ द ईयर घोषित हुआ था सरनोल सतुडी़ बुग्याल से और सर बडियार के सर गांव से और आज यमुनोत्री क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल ने आज क्षेत्र के लोगों के साथ और सरनोल के गांव के लोगों के साथ माता रेणूका मंदिर पसिसर से आज ट्रेक एंजेसियों को किया आज सरूताल सतूडी बुग्याल के लिए रवाना तीन चार दिन के लिए बुग्यालों में सैलानियों को गांव के लोग भी बतायेंगे वहां की नैचुरल चिजे और जैसे फुलों से लदालद रहता है सरुताल बुग्याल और आस पास में बहुत सारे झरने और पशु पक्षियां आदि इन बुग्यालों में पाई जाती है
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के साथ डख्याट गांव वार्ड के जिला पंचायत सदस्य आंनद राणा भी मौजूद थे विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल ने क्षेत्र के लोगों को बताया क्षेत्र में ट्रैक एजेंसियां तब ही ज्यादा आएगी जब आप गांव में होमस्टे भी तैयार करेंगे और लोगों को रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे आज दो सितंबर को सरनोल से माता रेणूका की पालकी सरुताल सतूडी बुग्याल के लिए रवाना हो रही थी लेकिन क्षेत्र के लोगों ने एक आम बैठक करी और चार पांच देव डोलियों के साथ 9 सितंबर को सरूताल सतूडी बुग्याल के लिए सरनोल गांव के क्षेत्र के लोग तो जायेंगे लेकिन ठकराल पट्टी एवं बनाल पट्टी के लोग भी सरूताल सतूडी बुग्याल के लिए भी प्रस्थान करेंगे
उत्तरकाशी जिले के सरनोल सतूडी बुग्याल के लिए दो दल हुए आज रवाना क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की लहर।
