ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी के सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाकात करी और सर बडियार की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सड़क, और दूरसंचार, आदि इन समस्याओं पर जिलाधिकारी को अवगत किया।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने बताया अभी भी 8 गांव में समस्याओं का टोटा बना हुआ है। जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया जल्दी वहां पर एक चौपाल लगेगी और समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने बताया पूर्व में पौडी जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने सर बडियार में अपने आलाधिकारियों के साथ एक चौपाल लगाई थी और वहां पर जन समस्याएं भी सुनी। और समस्याओं का समाधान भी हुआ।
जयवीर सिंह रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट को बताया आपकी अध्यक्षता में और भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा की अध्यक्षता में वहां पर अगर एक चौपाल जल्दी लग जाती है तो समस्याओं का समाधान जरूर हल होगा ।