ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला अब क्लासरूम और वर्चुअल मोड से आगे बढ़कर उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से जुड़े हुए बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं उनके व्यक्तित्व विकास एवं संवाद कला को निखारने के लिए ऑफलाइन मोड पर भी गांव गांव जाकर उनके लिए बेहतर एक्सपोजर तैयार कर रही है।
अपनी इसी दूसरी कड़ी में उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के भिलंग पट्टी के अंतर्गत आने वाली ग्रामीण बाल विकास संगठन की सभी बाल पंचायतों में पहुंची। जहां उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के संस्थापक लोकेश गैरोला एवं सचिव सुनीति गैरोला ने बाल पंचायत के सभी बच्चों की रचनात्मकता एवं क्रियात्मकता को एक नया आयाम देने के लिए उनके बीच विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक स्पर्धाएं आयोजित करवाई।
7 मई को ग्रामीण बाल विकास संगठन की 3 बाल पंचायतों,बाल पंचायत देवंज,बाल पंचायत रानीडांग, बाल पंचायत निःस्वाली भाटगांव के बच्चों के बीच विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित करवाई जिसमें लड़कियों का पारंपरिक खेल रंगापति(छोपत्ति)) ,क्विज, गणितीय क्रियाकलाप एवं संगीत जैसे रचनात्मक एवं मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। इस दिन पर तीनों बाल पंचायतों के 57 से अधिक बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि लोकेश गैरोला व सुनीति गैरोला ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला द्वारा बच्चों के शैक्षिक हितार्थ करवाई जा रही गतिविधियों से रूबरू करवाया। साथ ही बच्चों को विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स एवं लाइफ स्किल के बारे में भी बताया।विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के द्वारा सर्टिफिकेट मेडल एवं स्टेशनरी से भी पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में बाल पंचायत के सभी बच्चों तथा संयोजकों को जलपान वितरित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता एवं तीनों बाल पंचायतों के संयोजक उपस्थित रहे।
उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के संस्थापक लोकेश गैरोला एवं सुनीति गैरोला के साथ-साथ ग्रामीण बाल विकास संगठन के संरक्षक राजेन्द्र चौहान देहरादून से सोशल वर्कर नूपुर नवानी एवं सारथी संगठन के अध्यक्ष शंकर राणा तथा ग्रामीण बाल विकास संगठन के संस्थापक दीपक मैठाणी व युवा कवि एवं सारथी संगठन के विशिष्ट सदस्य अरविंद जी उपस्थित रहे।
ग्रामीण बाल विकास संगठन के संरक्षक राजेंद्र चौहान ने उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के तत्वावधान में संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि लोकेश गैरोला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *