मेरा पेड़ मेरा परिवार’ अभियान के अंतर्गत प्लांटेशन वर्ल्ड वाइड 2022 में शिक्षिका ने किया वृक्षारोपण!
ब्यूरो रिपोर्ट नोएडा:
मेरा पेड़ मेरा परिवार’ अभियान के अंतर्गत प्लांटेशन वर्ल्ड वाइड 2022 ‘ को सफल बनाने केलिए प्राथमिक विद्यालय डाढ़ा, ब्लॉक-दनकौर, गौतमबुद्ध नगर की शिक्षिका मीना भाटिया ने अपने समूह के साथ मिलकर डेढ़ सौ से अधिक पेड़ लगाए, जिनमें अमरूद, जामुन, नीम, पीपल , आंवला,आम आदि के साथ ही औषधीय पौधे जैसे तुलसी, ऐलोवेरा, कढ़ी पत्ता इत्यादि भी लगाए गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘सीड बॉल्स ‘बनाने का अभियान भी चलाया। इस अभियान में उन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर नीम, जामुन,आम आदि के लगभग 250 सीड बॉल्स भी तैयार किये। इन सीड बॉल्स को सड़कों के दोनों ओर तथा खाली जगह में लगाया गया ताकि पृथ्वी को हरा -भरा किया जा सके। बच्चे भी इस अभियान में शामिल होकर प्रसन्न हुए उन्हें वृक्षारोपण का महत्व भी समझाया गया। शिक्षिका ने बताया कि इस प्रकार के कार्य बच्चों को प्रकृति से जोड़े रखते हैं। सीड बॉल्स बनाने के साथ-साथ बच्चों ने वृक्ष भी लगाए। प्लांटेशन वर्ल्ड वाइड कार्यक्रम में इस वर्ष छः लाख से अधिक वृक्षों का पूरे भारत में रोपण किया गया। इस के लिए शैक्षिक आगाज़, लिटिल हेल्प ट्रस्ट व रेडियो मेरी आवाज़ की पूरी टीम बधाई की पात्र है।