ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान को पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्नी प्रियंका चौहान द्वारा जारी रखते हुए उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से गत 16 अक्तूबर को 2022 को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी के सरकारी आवासों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें पुलिस कर्मचारी गणों के परिवारों द्वारा अपने-अपने आवासों को सुसज्जित किया गया, जिनको कमेटी द्वारा दिए गये अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय,तृतीय, एवं चतुर्थ स्थान प्रदान किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 26 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्नी श्रीमती प्रियंका चौहान द्वारा सभी को पुलिस लाइन पौड़ी के सभागार में पुरस्कृत किया गया।
जिसमें बबीता देवी पत्नी अनुचर सुभाष कुमारआवास संख्या-27,टाइप 2 को प्रथम स्थान, मंजू कन्याल पत्नी हे0का0 13 स0पु0 चन्द्रदासआवास संख्या-32, टाइप-2, एवं नंदनी देवी पत्नी आरक्षी चालक दीवान सिंह पुण्डीरआवास संख्या-25, टाइप-2 द्वितीय स्थान
तथा पूजा देवी पत्नी आरक्षी 182 स0पु0 प्रदीप सिंह आवास संख्या-30, टाइप-2, एवं राधिका देवी पत्नी आरक्षी 388 ना०पु० विक्रम सिंह को आवास संख्या-33, टाइप-2, तृतीय स्थान,वंदना देवी पत्नी आरक्षी 238 ना०पु० भानुप्रकाश सिंह के आवास संख्या-29, टाइप-2, एवं महिला आरक्षी विजया राणा आवास संख्या-01, टाइप-1 कोतवाली पौड़ी चतुर्थ स्थान  मिला,मैक्रम सामग्री का निर्माण करने में रुचि देवी पत्नी आरक्षी 95 ना0पु0 सुनील कुमार को पुरस्कृत किया गया,उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *