ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
आकाशवाणी पौड़ी के उदघोषक एवं कम्पियर यूनियन के सचिव अजीत थपलियाल ने बताया की ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल एनाउंसर एण्ड कम्पियर यूनियन के अध्यक्ष हरि कृष्ण शर्मा और सचिव महासचिव श्रीपाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। जिसमें यूनियन की ओर से कैजुअल के नियमितीकरण करने संबंधी प्रसार भारती की नियमितीकरण पॉलिसी की कट ऑफ डेट 2022 तक बढ़ाकर नियमितीकरण करने, रिले किए गये आकाशवाणी केंद्रों में तीनों सभाओं के क्षेत्रीय भाषाओं के कार्यक्रम पुनः शुरू करने सहित कैजुअल्स की फीस बढ़ाने, ड्यूटी संख्या बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सचिव अजीत थपलियाल ने बताया की सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आश्वस्त किया गया कि यूनियन द्वारा संज्ञान में लाए गए विषयों पर शीघ्र समाधान किया जाएगा। बता दें की प्रसार भारती द्वारा कुछ केंद्रों पर प्रसारण को सीमित कर दिया गया है तथा कुछ आकाशवाणी केंद्रों को रिले कर दिया गया है। जिस कारण श्रोताओं तक स्थानीय प्रसारण नहीं पहुंच पा रहा है उन्होंने बताया की आकाशवाणी पौड़ी में तीन सभाओं का प्रसारण भी अधर में लटका है जबकि प्रसार भारती द्वारा बार-बार पौड़ी केंद्र का प्रसारण तीन सभाओं में किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।आकाशवाणी केंद्रों पर लंबे अरसे से अपनी सेवायें दे रहे उदघोषक-कम्पियर नियमितीकरण की लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं और प्रसार भारती कई मुद्दों में इन कर्मियों को फंसा कर नियमितीकरण के मामले को लगातार आगे खिसकता नज़र आ रहा है।