डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज़ द्वारा उत्तराखंड गौरव 2024 से सम्मानित शिक्षिका डॉ ईला गैरोला का जन्म पौड़ी जनपद के विकासखंड कोट के अन्तर्गत ग्राम नौगॉव (निकट सबदरखाल) में हुआ। परिवार के ऋषिकेश में शिफ्ट होने के कारण इनकी स्कूली शिक्षा बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में तथा उच्च शिक्षा पी जी कॉलेज ऋषिकेश से हुई। 2006 में पी जी कॉलेज ऋषिकेश में आप के द्वारा एम कॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये । परास्नातक करने के पच्छात कॉमर्स विषय मे
‘micro finance and self help group in uttarakhand’ विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो एन पी माहेश्वरी (भूतपूर्व उच्च शिक्षा निदेशक) के निदेशन में शोध कार्य कर phd की उपाधि प्राप्त की। शोध पत्रिकाओ में आप के शोधपत्र छपे हैं। 2006 में B Ed की उपाधि प्राप्ति की और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में प्रवक्ता कॉमर्स के पद पर 2014 तक कार्य किया। 2014 से अद्यतन तक शहर के प्रतिष्ठित स्कूल, डी एस वी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में प्रवक्ता कॉमर्स के पद पर कार्यरत हैं। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल द्वारा 2014 में वेस्ट टीचर आवर्ड तथा 2020 में रोटरी क्लब ऋषिकेशद्वारा नेशनल बिल्डिंग अवार्ड से भी आप को नवाजा गया है।अपने शैक्षणिक कार्यो के दौरान ही आपने एम ए अर्थशास्त्र तथा एम ए शिक्षा शास्त्र की उपाधियां भी प्राप्त की। आप के पढ़ाये हुए छात्र कॉमर्स व बिज़नेस विषय मे हर साल मेरिट सूची में टॉप करते हैं तथा , विद्यालय , माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। आप का छात्रों के साथ मां तुल्य व्यवहार रहता है । आप छात्रों को उनके स्तर के अनुसार तथा रोचकपूर्ण तरीके से पढ़ा कर उनमे विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करवाती हैं। ऋषिकेश क्षेत्र में कॉमर्स विषय मे आप की अलग पहचान है। हर साल निर्धन छात्र छात्राओं को आप अपने घर पर निःशुल्क पढ़ाती हैं। समय समय पर छात्रों को उनके कैरियर सम्बन्धित निर्देशन भी आप छात्रों को देती रहती हैं। उत्तराखंड की संस्कृति से लगाव होने के कारण विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आप के निर्देशन में छात्रों द्वारा किये जाने वाले गढ़वाली कुमाऊनी नृत्य की धूम रहती है तथा इसमें उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया जाता है। समय समय पर विद्यालय में होने वाले एक्जीविशन में उत्तराखंड के परम्परगत उत्पाद,कुटीर उद्योग, यहां की प्रसिद्ध फसलें, दालें इत्यादि से देखने वालों को रूब रू करवाया जाता रहा है।
शैक्षिक कार्यो के साथ साथ इनके द्वारा राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य किये जाते रहे हैं। क्षेत्र की समस्याओं को जनप्रतिनिधियो के माध्यम से दूर करने के प्रयास किये जाते हैं। इनका मानना है कि भविष्य में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने प्रयास जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित होते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *