ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली:उत्तराखंड कोली फाउंडेशन द्वारा आज 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे गढ़वाल भवन, पंचकुइन्याँ रोड़ में बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें उत्तराखंड कोली फाउंडेशन और कोली समुदाय पर प्रकाश डाला गया और कार्यकारिणी के मुख्य पदों पर चुनाव किया गया जिसमे पौड़ी गढ़वाल के कुंडी सब्दरखाल से सचिव पद पर गंगा सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर पौड़ी मुछाली के बीर सिंह को नियुक्त किया। कार्यकारिणी पदों को चयनित करने के पश्चात उत्तराखंड कोली फाउंडेशन के चेयरमैन ओंकार सिंह कोली ने 2013 से बनाए गए फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य से अवगत करवाया एवं बताया कि भविष्य में फाउंडेशन किस रूप में उत्तराखंड के समग्र समुदाय को लाभान्वित करेगा। कई साथियों ने उत्तराखंड कोली फाउंडेशन की बनने वाली वेबसाइट और एप्लीकेशन में कुछ नए सुझाव दिए जिसमे प्लेसमेंट का एक पेज जोड़ दिया जाएगा। कोली समुदाय से गणमान्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड कोली फाउंडेशन के बारे में जानकर सराहनीय प्रयास बताया। और कोली फाउंडेशन से सभी मुद्दों की भी सराहना की जैसे उत्तराखंड कोली फाउंडेशन एक ट्रस्ट के अंतर्गत पंजीकृत है और पारदर्शिता के लिए फाउंडेशन ने 3 पदाधिकारी मनोनित किए है। फाउंडेशन ने तय किया कि अगली सभा में सह-सचिव, सह-कोषाध्यक्ष, सह सलाहकार, क्षेत्रीय RTI संयोजक, (उत्तराखंड के 13 जिले), ब्लॉक अध्यक्ष (उत्तराखंड के सभी ब्लॉक), ब्लॉक प्रभारी, (उत्तराखंड के सभी ब्लॉक), पूरे उत्तराखंड से कम से कम 50 एसोसिएट सदस्य, फाउंडेशन की वेबसाईट एवं एंड्राइड एप्प वेबसाइट से जुड़ने के लिए उत्तराखंड के सभी कोलियो को वेबसाइट में पूरा विवरण संग्रहित करना होगा अन्यथा वह लॉगिन मान्य नही होगा।, बर-ब्योली (Metromonial), उत्तराखंड कोली को-ऑपरेटिव सोसायटी का गठन और उस को-ऑपरेटिव सोसायटी में 60 मुख्य सदस्य माने जाएंगे। उत्तराखंड की किसी भी समुदाय की अनाथ बेटियों की शादी में दिशा-ध्याणी योजना के अंतर्गत कोली फाउंडेशन न्योता (सगन) के रूप में अपना कर्तव्य निभायेगा। मुख्य कार्यकारिणी के सदस्यों एवं एसोसिएट सदस्य को प्रत्येक वर्ष एक सदस्यता शुल्क देना होगा।
अपने विकास पर ही समाज का विकास निर्भर करता है।