ब्यूरो रिपोर्ट:
सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता के संवर्धन व बेहतर शिक्षादान जे लिए प्रयासरत स्वैच्छिक स्वयंसेवी शिक्षको का समूह शैक्षिक नवाचारी संवाद उत्तराखण्ड टीम का प्रशिक्षण जारी है,22 जून से टीम द्वारा मोबाइल का विद्यालयी शिक्षण व विभागीय कार्यो में अधिकाधिक सरल ढंग से उपयोग करने तथा शिक्षको को आई सी टी में पारंगत करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला प्रारम्भ हो गयी है।
कार्यशाला का शुभारंभ अपर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) देहरादून दिनेश गौड़ ने किया। कार्यशाला में उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान आकाश सारस्वत चतुर्थ दिवस में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बन्दना गर्ब्याल तथा समापन दिवस पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी जी का मार्गदर्शन टीम को मिलेगा। शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम के मार्गदर्शक/ टीम मोटिवेटर लक्ष्मण सिंह मेहता ने टीम की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत कर नवाचारी संवाद टीम द्वारा राज्यभर के बच्चो के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। टीम टेक्निकल एक्सपर्ट शंकर सिंह अधिकारी के संचालन में कार्यशाला के आयोजन में शैक्षिक नवाचारी संवाद कोर कमेटी के मंजू बहुगुणा,अरविन्द सोलंकी, सत्यम जोशी( रमेश), नमिता सुयाल, गायत्री पांडेय,दीपा आर्य, मीनू जोशी, जसवंत विष्ट, मोनिका रावत, नीरलता, विजय बडौला, राजेन्द्र बधानी, नीरज पन्त,सुनील गौड़, सरोजनी रावत,, नीलम बिष्ट, हेमा बिष्ट , दलीप भाकुनी, राज कुमार बोहरा सहित सभी जनपदों के लगभग 350 शिक्षक/ शिक्षिकाएं प्रतिभाग कर रहे है।
Very good