ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
शिक्षा , साहित्य, खेल, समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 16 वर्ष से लगातार पारस एजुकेशनल सोसायटी (रजि) बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सम्मानित किया जाता है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की शिक्षिका लक्ष्मी चौहान को भी सम्मानित किया जायेगा,पारस एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर) ने जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष भी 13 अप्रैल को बरेली में 51 शिक्षकों को उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा,संस्था निरंतर मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, और जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद कर रही है संस्था यह सम्मान का कार्यक्रम हर वर्ष करती है और निरंतर आगे करती रहेगी,. शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षिका लक्ष्मी चौहान को सम्मानित किया जाना उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है.
