ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली के शिरी आडियोटोरियम में आयोजित इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अन्तर्राष्ट्रीय रिकार्ड होल्डर फेस्टिवल में उत्तराखंड के शिक्षक पंकज सुन्दरियाल को सम्मानित किया गया,साथ ही देश के 200 शहरो से आये, व 7देशो से आये अतिथियों ने पंकज द्वारा लगाई प्रदर्शनी को खूब सराहा, पंकज ने इस मंच पर श्री राम मंदिर व बोरगण्ड चर्च नार्वे प्रर्दशित की माचिस की तिल्लियों से स्मारक बनाने वाले पंकज ने अपनी कला का प्रदर्शन नई दिल्ली मे किया। उन्होने माचिस की तिल्लियों से अब तक श्री केदारनाथ मंदिर, ताजमहल, बोरगण्ड चर्च नार्वे, कार्नर टावर आफ चाइना व श्री राम मंदिर बना लिए है। स्कूल के बाद मिलने वाले समय में पिछले 14सालो से पंकज यह काम कर रहे हैं,उनकी देश व विदेश में चर्चा है, पंकज कहते है जो कुछ उन्होने इस फेस्टिवल में जाना और सीखा वह शिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को मिलेगा, जिससे उनके भविष्य पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
इस मेले में दुनियाभर के स्किल लोग आयें थे जिन्होंने अपने जुनून से नाम कमाया है व इसको अपनी आजीविका का साधन भी बनाया है, स्वंय प्राप्त अनुभव को वे स्कूली बच्चो को बाटना चाहते है, उन्होंने कहा उत्तराखंड में मेहनती लोग रहते है, जिनमे स्किल है जिसको बढ़ाया जाना चाहिए,मीडिया से बातचीत में पंकज ने बताया कि अपने शैक्षिक अनुभव में उन्होंने ने पाया कि पहाड़ी बच्चो के अंदर पैदाइशी स्किल होता है लेकिन मंच न मिलने पर धीरे धीरे वह प्रतिभा क्षीण हो जाती है।