अरुण पंत ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड की सामाजिक संस्था उत्तरांचल महासंघ मुंबई ने पौड़ी जिले के दूरस्त क्षेत्र चाकीसैण स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थियों के शिक्षार्थ प्रथम कम्प्यूटर केन्द्र का उदघाटन किया
शिक्षा प्रणाली में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर विद्यार्थियों के पठन पाठन को आसान और सुलभ बनाने के प्रयास में उठाये गये इस कदम में *उत्तरांचल महास॔घ, मुंबई,ने एक विशेष सहयोगी भूमिका निभाई।
वर्ष 2021 में संघ के सहमंत्री शम्भूप्रसाद चमोला के अनुरोध पर उठाये गये मिशन कंप्यूटरर्स के इस अभियान में संस्था की अध्यक्ष आनंदी गैरोला के समर्थन से इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ।
संघ की अपील पर सक्रीय सदस्यों के अलावा कई विचारशील लोग आगे आये,जिसके फलस्वरूप *सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के प्रथम *कम्प्यूटर केन्द्र* हेतु छः कम्प्यूटर और एक प्रोजेक्टर का अनुदान किया गया,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निमंत्रण पर *उत्तरांचल महासंघ, मुंबई से
आनंदी गैरोला अध्यक्ष,विनोद देवरानी (महामंत्री), शम्भू प्रसाद चमोला (सहमंत्री), शशि नेगी (सह-कोषाध्यक्ष), हरिपाल सिंह बिष्ट व बालकृष्ण जोशी (उपाध्यक्ष) तथा भीम सिंह राठौर व कुसुम गुसांई (संरक्षक)…ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की
कम्प्यूटर केन्द्र के उदघाटन पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया,विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वम्बर दत्त नौटियाल ने उपस्थित महासंघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उत्तरांचल महासंघ, मुंबई इसी स्नेह भाव से विद्यालय को सहयोग देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *