कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी भाजपा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर उत्तरकाशी मुख्यालय स्थित ज्ञानसू में कार्यालय का विधिवत रूप से वैदिक मंत्र उच्चारण, हवन, पूजा- अर्चना के बाद कार्यालय का उद्घाटन किया है।शनिवार सुबह ज्ञानसू नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा एवं कार्यकर्ताओं ने पूजा -पाठ ,हवन यज्ञा किया है । बाद में कार्यालय के लोकार्पण के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट , जिले के प्रभारी मंत्री शहरी विकास एवं संसदीय कार्य, प्रेम चंद अग्रवाल , संगठन महामंत्री अजय जी महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान , निर्माण समिति आशीष गुप्ता, ने संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी का नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया है।इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि,हम उस कालखंड से गुजरे हैं जब लोग बीजेपी से परहेज करते थे। आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे पड़ी राजनैतिक पार्टी बन चुकी है। इसी के मध्यानजर रखते हुए आज समूचे देश में हर जिले में हमारी पार्टी के कार्यालय भवन बन रहे हैं और प्रस्तावित भी है।संगठन महामंत्री अजेय जी ने संगठन विस्तार, पार्टी गतिविधियों की चर्चा कर सभी को अपनी भागीदारी करने का आग्रह किया!
वहीं जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल उत्तरकाशी भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय की बधाई दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह कार्यालय ही नहीं बल्कि संस्कार केन्द्र है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले में पार्टी के पास अपना कार्यालय नहीं था,कार्यालय बनने से कार्यकर्ताओं के नर्माण के लिए और संगठन के कार्यों को गति देने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से कार्यालय को सुसज्जित किया गया है।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में बीजेपी के 18 करोड़़ 80 लाख सदस्य थे। 2024 में भारतीय जनता पार्टी 1 से लेकर इस सदस्य संख्या को 28 करोड़ तक सदस्यता बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। इसलिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओ को कम से कम 100 सदस्य बनाने हैं। हमे हर बूथ पर जाकर समाज के हर वर्ग से हर क्षेत्र से, प्रत्येक समाज से, हर वर्ग से लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवानी है।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष , बुद्धि सिंह पंवार, सत्ये सिंह राणा, सूरत राम नौटियाल, केदार सिंह रावत,रामसुंदर नौटियाल, आंननदी राणा, नारायण सिंह चौहान, किशोर भट्ट, रमेश चौहान, मुरारीलाल भट्ट, भूपेंद्र चौहान, अतोल रावत, स्वराज विद्वान, महा मंत्री नागेन्द्र चौहान, पवन नौटियाल, जयवीर सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य,लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गंगाडी, डा. चड़ी प्रसाद भट्ट, ललिता सेमवाल, सबिता भट्ट, बविता , सरिता, नौटियाल ,नंदा, सावित्री मखलोगा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *