ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
विकास खंड कल्जीखाल अंतर्गत रा इ का पुरियाडांग विद्यालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और बारवीं में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया ज्ञात हो कि वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट द्वारा आज राइका पुरियाडांग में आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में 2024-25 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट के संस्थापक निर्मल नैथानी एवं अध्यक्ष सुनील कुमार नैथानी द्वारा 1100 नगद धनराशि के रूप में छात्रवृति देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें गत वर्ष कल्जीखाल विकास खंड में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला राउमा कन्या विद्यालय घंडियाल और वर्तमान में कक्षा 12 वीं का छात्र शुभम रावत को भी ट्रस्ट द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया है ट्रस्ट द्वारा वीर पुरिया नैथानी पर वीर गाथाओं पर आधारित कुछ पुस्तकें विद्यालय की लाइब्रेरी में रखने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपे गए इस अवसर पर समाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने भी छात्र छात्राओं को माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशों पर छात्र छात्राओं के लिए विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा के प्लान ऑफ ऐक्शन के तहत और नालसा द्वारा बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं 2024 जिसका उद्वेश्य दिव्यांग बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना उनकी पहचान कर नालसा तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन जागरूक किया गया साथ ही नालसा द्वारा जनहित में टोलफ्री 15100 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने किया उन्होंने वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा वह ट्रस्ट विगत छ वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर हमारा विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है जो की अन्य छात्राओं को भी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष जसवीर रावत,जागरूक अभिभावक मनोज नैथानी, ट्रस्ट के सदस्य राजेंद्र प्रसाद नैथानी सहित अन्य अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता कांति कुमार आर्य ने किया।
