रिखणीखाल के ग्राम पंचायत काण्डा में हुई पशु चिकित्सा एवं जागरूकता संगोष्ठी.…
व्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जिले के विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत काण्डा में एकदिवसीय पशु चिकित्सा एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन पशुपालन विभाग रिखणीखाल के नौदानू चिकित्सालय की ओर से किया गया। जिसमें चिकित्सकीय निदान पूर्व स्थानीय आधार पर। उपस्थित विविध घरेलू नुस्खों तथा पौराणिक तकनीकी की मदद से नुस्खों की वैज्ञानिक सम्बद्धता को उपचारात्मक दृष्टिकोण से समझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पशुपालन विभाग द्वारा आमन्त्रित मुख्य अतिथि डॉ. ए . पी.ध्यानी , प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान अनीता देवी , कार्यक्रम अध्यक्ष बुजुर्ग रणबीर सिंह रावत का माल्यार्पण की औपचारिकता पूरी की गई। पशुपालन विभाग द्वारा प्रखण्ड में प्रथम जागरुकता संगोष्ठी की शुरुआत करते हुये इस अवसर पर पशुपालन विभाग की ओर से मुख्य वक्ता क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी हर्षमोहन नेगी, सह वक्ता लक्ष्मण सिंह द्वारा क्षेत्रीय लोगों से आमतौर पर होने वाली पशुपालकों व पशुओं की परेशानी पर विस्तृत चर्चा कर निदानात्मक सुझाव दिये।गाय में दूध की कमी,दस्त होना,पेट में कीड़े उत्पन्न होना आदि प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा की।सभी उपस्थित ग्रामीण पशुपालकों को दवा वितरण भी किया गया साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने हेतु दूरभाष पर सम्पर्क करने की सलाह दी गई। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी का आभार व्यक्त किया कि वह समय समय पर अभीष्ट प्रयोग सम्मत् नवीन कार्यों के लिये समर्पित रहते हैं। डॉ. ए .पी .ध्यानी द्वारा इस अभिनव पहल की सराहना व स्वागताभिनन्दन करते हुये मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया और हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में पशुपालकों – लोगों के लिये इस तरह के आयोजन वरदान साबित होंगे वर्तमान परिस्थितियों व कर्मचारियों की कमी के चलते त्वरित चिकित्सकीय इलाज मिलना सम्भव नहीं होता। ग्राम पंचायत प्रधान अनीता देवी ने ग्राम पंचायत में वक्ताओं द्वारा दी गई सलाह परामर्श को आत्मसात करने की अपील की गई।इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह नेगी, शीशपाल सिंह,लक्ष्मी देवी, दर्शनी देवी, युवक मंगल दल काण्डा अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, अनिल कुमार ध्यानी,कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह रावत , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयवीर सिंह सैनी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपने विचार रखे। पंचायत राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा नवीन पेंशन योजना , परिवार रजिस्टर संशोधन हेतु नव नियमों व गांव के लिये क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा कृत प्रयास से स्वीकृत होने वाले पंचायत भवन निर्माण हेतु औपचारिकतायें पूरी करने की अपील की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद रावत ने किया।