कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तराखंड बागवानी परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार का पुरोला में जोरदार स्वागत हुआ ,उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पुरोला विधानसभा में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार का यहां भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर तैयार करने हेतु बागवानी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।उत्तराखण्ड बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार का डामटा, नौगांव, पुरोला में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नौगांव, पुरोला में स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया था। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें दायित्व देकर मुख्यमंत्री धामी व शीर्ष नेतृत्व ने पुरोला विधानसभा की समस्त जनता का सम्मान किया है।इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, महामंत्री पवन नौटियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता किशन लाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, मंडल महामंत्री राजेश भंडारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, बलदेव रावत, हेमराज रावत, बद्रीप्रसाद नौडियाल, मदन नेगी, बृजमोहन चौहान, मोहब्बत नेगी, अमित नौडियाल आदि भाजपाई मौजूद थे।