उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मंगलवार को कालागढ़ पहुंचकर मोटर वोट से रामगंगा बांध की सैर की वहीं कोटद्वार के कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज में हाथी बाड़ा में हाथियों को भी देखा| इस दौरान उन्होंने हाथियों को आहार भी खिलाया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मोटर बोट से रामगंगा जलाशय का निरीक्षण भी किया| इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों द्वारा रामगंगा जलाशय को साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी लोगों को आश्वस्त किया|
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने कलागढ़ स्थित नई कॉलोनी पहुंची जहां उन्होंने फरवरी माह में हाथी द्वारा सुरेश नाम के व्यक्ति को कुचले जाने से मृत्यु होने की घटना पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग करने की बात कही साथ ही वन विभाग के माध्यम से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही|