ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार

उत्तराखंड से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित पौड़ी जनपद के जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सेंदिखाल में कार्यरत भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता व पौड़ी जिले के विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं को शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, सोमवार को अपने कोटद्वार स्थित निजी आवास पर आमंत्रित कर विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में शिक्षण कार्य करते हुए शिक्षक ने राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश मे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है,आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं की अगवाई में विज्ञान ड्रामा में राजकीय इण्टर कॉलेज सेंदिखाल के बच्चों ने बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर, समूचे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *