कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार क्षेत्र में कालिया नाग महाराज समिति की एक बैठक आहुत की गई, जिसमें सर्व सम्मति निर्विरोध विजय सिंह रावत को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है, विजय सिंह रावत का कहना है कालिया नाग महाराज जी की समिति कई सालों से बनी हुई तो थी लेकिन अभी तक रजिस्टर्ड नहीं थी विजय रावत ने कालिया नाग महाराज जी के सदस्यों को बताया जल्दी दूसरी बैठक का निर्णय निकाला जाएगा और बैठक में जो भी समस्याएं होंगे बैठक के नियमों के आधार पर ही होंगी विजय रावत ने सभी सदस्यों को बताया कालिया नाग महाराज जी की समिति को रजिस्टर्ड करने के बाद सबके पास जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और नीति नियमों के आधार पर काम किया जाएगा।