ब्यूरो रिपोर्ट टिहरी
टिहरी जनपद के पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ीखाल का नाम उत्तराखण्ड के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया, यहाँ अध्यनरत छात्र विकास सिंह ने अपने गाइड शिक्षक सुनील चंद्र पुरोहित के निर्देशन में इंस्पायार मानक अवार्ड प्रोग्राम के तहत शकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में जापान तक का सफर तय किया है, जापान जाने से पहले इस मॉडल का अवलोकन जिलाधिकारी टिहरी डॉo मयूर दीक्षित, जिला जज सिविल सीनियर डिवीजन आलोक राम त्रिपाठी तथा विधिक शिविर मुख्य न्याधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा टिहरी में अवलोकन किया गया।शकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम जापान का एक वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसमें टिहरी के छात्र विकास सिंह का मॉडल भी चयनित हुआ है,
कैसे होता है चयन? आइये जानते हैं
साइंन्स इंस्पायार अवार्ड के अंतर्गत सबसे पहले dst डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को आइडिया भेजा जाता है, उसके पश्चात् NIF नेशनल इंनोवेशन फाउंडेशन उसका चयन करता है , विद्यालय स्तर पर प्रोजेक्ट बनाकर जिले के लिए चयन होता है, जिले से राज्य और राज्य से फिर राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रोजेक्ट का चयन होता है इस प्रकार लम्बी चौड़ी प्रक्रिया से गुजरने के बाद चयन होता है, इस पूरे चयन प्रक्रिया में एक सारथी की भूमिका में छात्र विकास सिंह के शिक्षक सुनील चंद्र पुरोहित रहे, विकास की इस सफलता पर कुशल मार्गदर्शन के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल कुमार सती,मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल,डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट,खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भास्कर चंद्र बेबनी, पूर्व जिला विज्ञान समन्वयक अलखनारायण दूबे ने शिक्षक सुनील चंद्र पुरोहित को शुभकामनायें प्रेषित की, आपको बता दें इससे पूर्व भी शिक्षक पुरोहित कई छात्रों को राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में भी प्रतिभाग करवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *