कैलाश रावत व्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
बड़कोट नगर पालिका में बढ़ती पानी की किल्लत से हर नगरवासी बहुत परेशान है जिसके चलते जल संस्थान एवम् विद्युत विभाग से मिलकर विनोद डोभाल ने इस परेशानी का तत्काल समाधान निकालने के लिए विचार विमर्श कर जो समाधान निकालने पर बात की,जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पोल गांव सुरंग के निकट यदि बोर किया जाए और उसको पंप से मुख्य सप्लाई टैंक में डाला जाय तो समस्या का समाधान हो सकता है,हालांकि इसमें धन की व्यवस्था भी जरूरी है उसके लिए विनोद डोभाल (कुतरु) ने जल संस्थान को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बातचीत करेंगे,उम्मीद है कि जल संस्थान बोरिंग शुरू कर लोगों की समस्या पर समाधान की दिशा में सकारात्मक रवैया अपनायेगा, हालाँकि इस मामले में कई लोग नकारात्मक राजनीति भी कर रहे हैं लेकिन विनोद डोभाल का कहना है कि वे क्षेत्रीय जनता के हित के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे और नकारात्मक राजनीति करने वालों को मुँह तोड़ जबाब भी देँगे,