पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक स्थित जनता इण्टर कॉलेज सकिण्डा, यहाँ के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सजवाण के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है ,आज से दो वर्ष पूर्व इस विद्यालय की कमान संभालते ही सबसे पहला कार्य जो सजवाण जी ने किया वह इस विद्यालय भवन की जीर्ण शीर्ण पड़ी स्थिति को ठीक किया साथ ही उनके इस विद्यालय में आने के बाद यहाँ की छात्र संख्या पहले के मुकाबले दोगुनी हुई ,उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र का दुर्गम विद्यालय होते हुए भी आज यहाँ अभिभावक लगातार अपने बच्चों का प्रवेश इस विद्यालय में करवा रहे हैं,उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाये जाने हेतु चलाये गए प्रवेशमहोत्सव भी यहाँ बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें इस वर्ष अभी तक 10 से अधिक नए बच्चों ने प्रवेश लिया ,आज विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से भी जोड़ा गया है साथ ही खेल के लिये भी मैदान बनाया गया है,बालिकाओं के लिए अलग शौचालय व बालकों के लिए अलग शौचालय भी विद्यालय में बनाये गए है ,वीरेंद्र सजवाण जी के इस प्रयास की सराहना आज सम्पूर्ण पौड़ी जिले में हो रही है।