कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के सर बडियार क्षेत्र के सरूताल बुग्याल को ट्रैक ऑफ़ द ईयर घोषित कर दिया गया है ,जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है,

उतरकाशी जिले के सीमांत  क्षेत्र सर बडियार के आठ गांव सरूताल बुग्याल को ट्रैक ऑफ़ द ईयर घोषित किये जाने पर सर बडियार क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कर्नल अश्वनी पुंडीर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग देहरादून का आभार व्यक्त किया है,आपको बताते चलें अब सर बडियार क्षेत्र के लोगों आठ गांव के लोगों को इससे रोजगार मिलने की सम्भवनाएँ बढ़ गयी हैं,अब बडियार क्षेत्र के ग्रामीण जल्दी अपने गांव में पर्यटकों के लिए होमस्टे भी तैयार कर सकेंगे ,इस क्षेत्र को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करवाने हेतु पूर्व में एक शिष्टमंडल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिला था और उसका परिणाम रहा कि इसमें कामयाबी मिली इसी क्रम में सर बडियार विकास समिति जल्दी ही पर्यटन मंत्री का आभार करने उनसे मुलाकात करने जा सकती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *