कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के सर बडियार क्षेत्र के आराध्य देव कालिया नाग महाराज 25 मई को गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगे,

आपको बताते चले ईष्ट देव कालिया नाग महाराज का जो प्राचीन मंदिर है और जहां पर उनका थान है वहां से आठ गांव के लोग और मंदिर समिति के पदाधिकारी 25 मई को सर गांव मंदिर से सात बजे ढोल नगाड़ों के साथ प्रस्थान करेंगे ,आठ बजे सर बडियार मोटर मार्ग पर पहुंचेंगे और वहां से आसपास के स्थानीय लोग भी महाराज जी के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगे 25 मई को रात्रि विश्राम गंगोत्री मंदिर समिति के धर्मशाला में होगा वहां पर दर्शन करने के बाद महाराज जी की पालकी गंगा जी में भी स्नान करेगी और दर्शन करने के बाद वापस उत्तरकाशी ज़िले में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम होगा 26मई को ,। 27 तारीख को अपने स्थान जहां पर कालिया नाग महाराज का पौराणिक मंदिर है सर गांव में वापस प्रस्थान करेंगे 28 तारीख को कालिया नाग महाराज जी के सर गांव में एक विशाल भंडारा भी होगा, मंदिर समिति ने यह निर्णय के अनुसार भंडारे में सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे और भंडारे का आनंद भी लेंगे । 28 तारीख को कालिया नाग महाराज जी की पालकी प्रस्थान करेगी 9:30 बजे मढ़केश्वर मंदिर के लिए जहां पर चार या पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है । महाराज जी की पूजा मढ़केश्वर मंदिर के पास में लगती है। मान्यता है कि उस दिन जब पूजा लगती है पूजा लगने के बाद गैरोला जो पुजारी है। उनके माध्यम से वहां पर कालिया नाग महाराज जी स्वयं निकलते हैं और कालिया नाग महाराज को गैरोला पुजारी दूध पिलाते हैं । महाराज जी कालिया नाग उस दिन स्वयं प्रगट होते हैं।गंगोत्री धाम के लिए सभी गणमान्य व्यक्ति अगर आना चाहते हैं तो 25 मई को आप लोग समय से बड़कोट दोबाटा के पास पंहुचें मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है जो गंगोत्री धाम के लिए यात्रा पर चलेंगे वह खुद अपना स्वयं का किराया भाड़ा रहना स्वयं करें मंदिर समिति से सिर्फ पुजारी बाजगी देवता के माली इनका पूरा खर्चा समिति की तरफ से रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *